पेंशनर विश्रांति सेवा संस्थान का एक दिवसीय जोड़ प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न
नाथद्वारा। स्थानीय पेंशनर विश्रांति सेवा संस्थान में पेंशनर समाज के तत्वावधान में आयोजित जोड़ प्रत्यारोपण शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. हिमांशु माथुर ने घुटनों में दर्द, कुल्हे में दर्द, पैरों में झनझनाहट, सीडिया चढ़ने-उतरने व बैठने में परेशानी वाले 57 पेंशनरों की निःशुल्क जाँचकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।इन रोगियों में से आठ का चयन आरजीएचएस की केशलेस सुविधा के तहत घुटनों के ऑपरेशन के लिए किया गया।जिसमे पांच रोगियों ने तत्काल ऑपरेशन के लिए सहमती व्यक्त की। सभी रोगियों को डाक्टर अनिल शर्मा ने दवाइयां उपलब्ध करवाई।
इससे पूर्व पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार एवं महासचिव हरिनारायण डाबी ने डॉ. हिमांशु माथुर व उनके सहयोगी डॉ. अनिल शर्मा का उपरना ओढाकर व श्री रामलला की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। शिविर समाप्ति पर डॉ. हिमांशु माथुर ने पेंशनर समाज कार्यकारिणी के सदस्य जगदीश स्वर्णकार, हरिनारायण डाबी, महेश सनाढ्य, प्रेमचंद सालवी, सुमित्रा स्वर्णकार, विमला डाबी, कन्हैयालाल व जगदीश पालीवाल का आभार व्यक्त किया तथा शाल ओढाकर अभिनन्दन किया।