राज्य स्तरीय प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन मे दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण
जयपुर/चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजन में जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के प्रशिक्षण प्राप्त 95 चयनितों को आगामी वार्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले गांधी जीवन दर्शन शिविर के बारे में बताया गया। साथ ही युवाओं में नेतृत्व कौशल, एवं स्वावलंबन को विकसित करने के गुर भी सिखाए गए।
शिविर में सर्वप्रथम पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश एवं शांति एवं अहिंसा विभाग के वर्षभर में आयोजित हुए कार्यक्रमों के बारे मे बताया गया। तत्पश्चात राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पोर्टल के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं गांधी विचारक कुमार प्रशांत, बनारस विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सतीश राय, महात्मा गांधी सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बीएन शर्मा, वर्धा आश्रम के गांधीवादी विचारक मनोज ठाकरे, आदि सभी वक्ताओं के द्वारा प्रतिभागियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मेरा जीवन ही मेरा संदेश एवं गांधी जीवन दर्शन के बारे में लघु व्याख्यान दिए गए।
इसी दौरान वर्चुअल ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते कहा कि देश में सत्य, शांति एवं अहिंसा की भावना बढ़े इसी सोच पर राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। शांति एवं अहिंसा से ही समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा कायम रह सकता है। यही हमारी संस्कृति का मूल आधार भी है। युवा पीढ़ी को गांधी जी के विचारों से जुड़ना चाहिए। गांधी जी की जीवनी सत्य के प्रयोग का अध्ययन हर व्यक्ति को करना चाहिए। एवं राज्य भर में गांधी दर्शन में युवाओं की बढ़ती सहभागिता को लेकर शांति एवं अहिंसा विभाग एवं निदेशक मनीष शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की।
जानकारी देते हुए ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षणार्थी सम्मेलन में जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, जिला सह संयोजक महेश धूत, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी, सह संयोजक कमलेश पोरवाल, कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत सह संयोजक अंबालाल शर्मा, महिला संयोजक खुशबू बारेगामा, निंबाहेड़ा सह संयोजक राम सिंह जाट, भोपाल सागर ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन, रतन लाल सुखवाल, गंगरार ब्लॉक संयोजक राजेंद्र कुमार खोईवाल, सह संयोजक हनीफ मोहम्मद सहित अनेक प्रतिभागी मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को गांधी साहित्य भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया।