पैरालिगल वाॅलिंटियर्स का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार भीलवाड़ा जिले में नियुक्त नये पैरालिगल वाॅलिंटियर्स का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज बार पुस्तकालय कक्ष, जिला न्यायालय परिसर, भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। पीएलवी का रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सेशन न्यायाधी चन्द्र प्रकाश श्रीमाली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण करके किया गया। राजपाल सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में नियुक्त नये पैरालिगल वाॅलिंटियर्स का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला एवं सेशन न्यायाधीश के सानिध्य में आयोजित किया गया।
राजपाल सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएलवी के दायित्व, ड्रेस कोड एवं व्यवहार के मानदण्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भीलवाड़ा ने पीएलवी के उद्देश्य, भूमिका व नैतिकता पर संबोधित किया, उन्होंने बताया कि पीएलवी एक मुख्य कड़ी है जो कानूनी जानकारी एवं निर्धन लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पीएलवी को पुलिस विभाग से संबंधित, मानव तस्करी एवं बाल श्रम संबंधी जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि अगर कोई घटना हो जाती है और किसी को न्याय दिलाना हो तो थाने पर कैसे कोई कार्यवाही करनी होती है। तहसीलदार शंकरलाल बलाई ने पीएलवी को राजस्व कानूनों की जानकारी दी। इसी क्रम में गिरीश पाण्डे, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति ने बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं पीएलवी के संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया। विष्णुदत्त शर्मा, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, भीलवाड़ा ने पीएलवी को जनोपयोगी सेवाओं, स्थायी लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गौरव सारस्वत, समाज कल्याण अधिकारी ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पीएलवी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी। कुणाल ओझा, राजकीय अभियोजक ने संविधान की मूलभूत संरचना, प्रस्तावना, मूल अधिकार, कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व की जानकारी दी। शांतिलाल जैन, सदस्य लोक अदालत ने विधिक साक्षरता शिविर से संबंधित जानकारी पीएलवी को दी । कार्यक्रम के अंत में राजपाल सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा ने सभी वक्ताओं एवं उपस्थित सभी पैरालिगल वाॅलिंटियर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी रामनिवास खटीक ने किया।