राष्ट्रीय बीज निगम  चित्तौड़गढ़   द्वारा एक दिवसीय आहार एवं चारा विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  

राष्ट्रीय बीज निगम  चित्तौड़गढ़   द्वारा एक दिवसीय आहार एवं चारा विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन   
X

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बीज निगम चित्तौड़गढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ के सभागार में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय एफपीओ एवं प्रगतिशील किसानों के साथ “आहार एवं चारा विकास” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) चित्तोडगढ ने बताया कि बीज लाइसेंस, अनुदानित बीज, एवं कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया द्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, उप निदेशक कृषि (शस्य) ग्राहय प्रशिक्षण केंद्र(।ज्ब्) चित्तौड़गढ़ ने चारे वाली फसलों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी द्य डॉ रतनलाल सोलंकी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र चित्तौड़गढ़ ने बीज उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, डॉ शंकर लाल जाट उपनिदेशक उधान ने उधानिकी संबंधित सभी योजनाओं, फल व सब्जी उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कृषि विभाग द्वारा देय अनुदान के बारे में बताया,रमेश चंद आमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी ने सोयाबीन, मक्का व उर्द की फसल के किस्म व अधिक उत्पादन लेने के बारे में बताया। अटल भूजल परियोजना के निशा जैन द्वारा भूजल के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ओमप्रकाश अडिया एरिया मैनेजर एनएससी उदयपुर व नारायण लाल एरिया मैनेजर एनएससी चित्तौड़गढ़ एवं राष्ट्रीय बीज निगम चित्तौड़गढ़ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफपीओ के 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Next Story