टैंकर में लगी आग में झुलसने से एक की मौत, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

टैंकर में लगी आग में झुलसने से एक की मौत, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
X


चित्तौड़गढ़। सदर थानांतर्गत ओछड़ी टोल के आगे स्थित एक ढाबे के पीछे पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार के चलते टैंकर में लगी आग में पांच लोग झुलस गये थे, जिसमें एक ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर रसद विभाग व पुलिस विभाग से मंगलवार को हादसे की जांच करते हुए ढाबा मालिक सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओछड़ी टोल नाके के समीप जालमपुरा में इंडियन ऑयल डिपो के ठीक सामने जय जोगणिया ढाबे के पीछे अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की चोरी का अवैध कारोबार धड़ेल्ले से चल रहा है। सोमवार रात भी टैंकर चालक, खलासी, हेल्पर और ढाबे का कर्मचारी मिलकर टैंकर से डीजल निकाल रहे थे। उसके बाद किसी को शक ना हो, इसलिए टैंकर का लॉक लगाकर वेल्डिंग कर सेट कर रहे थे। इस दौरान चिंगारी से आग लग गई और जोरदार विस्फोट हो रहा। देखते ही देखते तीन जने आग की चपेट में आ गए। कार्यवाहक थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि जिस टैंकर में आग लगी, उस टैंकर का चालक रिठोला निवासी नीलेश पुत्र रमेश ओड, हेल्पर राहुल पुत्र सीताराम ओड, होटल का कर्मचारी नारायण लाल प्रजापत बुरी तरह झुलस गए। वहीं, खलासी चंदेरिया निवासी बबलू पुत्र रतन लाल गुर्जर दूर जा गिरा, जिससे उसे चोट लग गई, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि तीनों झुलसे व्यक्तियों को उदयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां देर रात को राहुल पुत्र सीताराम गुर्जर ने दम तोड़ दिया, जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इन चारों के अलावा मुख्य आरोपी ढाबा मालिक ओछड़ी निवासी लाल सिंह पुत्र डालचंद जाट के नाम मामला दर्ज कर लिया गया है। सदर थाने में टैंकर का मालिक पिपलिया मंडी निवासी आनंद अग्रवाल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि यह टैंकर उनका था और इंडियन ऑयल डिपो से डीजल और पेट्रोल भरवा कर भीलवाड़ा सप्लाई करने का ऑर्डर था। शाम को टैंकर इंडियन ऑयल डिपो के गेट से बाहर निकला था, लेकिन सूचना मिली की डीजल चोरी कर रहे थे, इसी दौरान टैंकर में आग लगने की घटना घटित हुई। टैंकर में 5 हजार लीटर पेट्रोल और 15 हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। उसमें से आरोपियों ने 600 लीटर डीजल ड्रम में भर लिया। यहां से एक जीप में भरकर गांव में लेकर जा रहे थे लेकिन इस दौरान यह हादसा हो गया। आरोपी लाल सिंह जाट के खिलाफ पहले भी चोरी और डीजल चोरी के कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ चालान भी पेश किया जा चुका था। आए दिन लाल सिंह के खिलाफ कई शिकायतें आती थी। पुलिस ने फिलहाल मानव जीवन को संकट में डालने और चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। मौके पर डीएसओ की टीम भी पहुंची और पूरा मौका मुआयना किया। 
 

Next Story