एक शाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम भजन संध्या रविवार को
भीलवाड़ा । श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल सेवा समिति द्वारा बापूनगर में विशाल नाकोड़ा भजन संध्या "एक शाम श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव के नाम" का आयोजन आगामी रविवार 25 सितम्बर को आई सेक्टर पार्क में रखा गया है। समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष सोनी अपने भजनो की सुर-सरिता से भक्ति संध्या में सबको आनंदित करेंगे, साथ में विशेष प्रस्तुति हेतु बाल कलाकार आर्यन जैन भी आमत्रित किये गए है।
समिति अध्यक्ष राजू सेठिया ने बताया की बैठक में आयोजन की तैयारियों हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, बापूनगर में इतना विशाल आयोजन पहली बार होने जा रहा है इस कारण सभी सदस्यों में अलग ही जोश नजर आ रहा है।
बैठक में समिति के संरक्षक मनोज बाफना, मार्गदर्शक प्रकाश नाहर, अमित चौधरी, नीलेश कांठेड़, आदि ने मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप गुगलिया ने बताया कि भक्ति संध्या में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ और श्री नाकोड़ा भैरव देव का भव्य मंदिर भी बनाया जायेगा और 108 दीपक की महाआरती भी होगी। गठित की कई कमेटी में सुशील रांका, दर्शन तातेड़, मुकेश आंचलिया, संजय मेहता, लोकेश कर्णावट, विजय संचेती, गौरव डागा, रोहित गोखरू,वैभव पुनमिया, संदीप खमेसरा, सचिन चपलोत, धर्मेश श्रीश्रीमाल, रोहित कर्णावट, संजय खैराडा, नवीन कोंचीटा, राजेंद्र पामेचा, पुनीत पालेचा, आदि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ एक जुट होकर काम करना शुरू कर दिया है।