एक शाम श्री बाण माताजी के नाम भजन संध्या का आयोजन
X
By - Bhilwara Halchal |24 March 2023 3:31 PM IST
चितौडगढ विश्व विख्यात मेवाड़ राजवंश की कुलदेवी चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित बायण माता जी के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सूरजकुंड वाले गुरुदेव ब्रह्मा चैतन्य जी महाराज व महाराजकुमार लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे स्वाभिमान अमर रहे पद्मिनी स्वयं सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे श्रीमान माताजी सेवा संस्थान द्वारा भजन संध्या में पधारने वाले भक्तों के लिए महा प्रसादी भोजन की व्यवस्था फतेह प्रकाश महल प्रांगण में रखी गई है आप सभी भक्ति संध्या में सपरिवार सहित आमंत्रित हैं ।
Next Story