जीत्या माफी गांव में हरिहर महायज्ञ में एक लाख आहुतियां प्रतिदिन दी जाएगी

जीत्या माफी गांव में हरिहर महायज्ञ में एक लाख आहुतियां प्रतिदिन दी जाएगी
X

गेंदलिया । - गेंदलिया के निकटवर्ती जीत्या माफी गांव में हरिहर महायज्ञ में प्रतिदिन एक लाख आहुतियां ग्रामीणों दुवारा दी जा रही है पण्डित भेरुलाल शास्त्री ने बतायामहायज्ञ के  कि तीसरे दिन  नित्य पूजन, अन्नाधिवास ,सतत हवन किया जा रहा है ग्रामीण गोविंद शर्मा ने बताया कि हरी हर महायज्ञ में रोज 100000 आहुति भगवान हरि हर की  आचार्य गिरीधर राम त्रिवेदि के मुखारबिन्द से  वेद मंत्रोउचारन से  लग  रही है  हरी हर महायज्ञ मे भगवान विष्णु की प्रतिदिन 55000 आहुति तथा भगवान शिव की 45000 आहुति  प्रतिदिन लगेगी । हरिहर महायज्ञ  के अंदर रासलीला में द्वितीय दिन में भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ तथा तृतीय दिन में भगवान श्री कृष्णा उनकी लीला एवं माखन चुराएंगे

Next Story