रोडवेज कर्मियों के खाते में एक माह का वेतन आया,फिर भी एक माह का बाकी

रोडवेज कर्मियों के खाते में एक माह का वेतन आया,फिर भी एक माह का बाकी
X

भीलवाड़ा(हलचल)। भीलवाड़ा सहित राजस्थान के लगभग 14 हजार कर्मचारियों व पेंशनर्स का दो माह से अटका वेतन में से शनिवार दोपहर बाद उनके खातों में जुलाई माह का भुगतान आया है। वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक िस्थति खराब हो गई थी। घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था।हाल ही में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बजट ट्रांसफर किया। इसके बाद शनिवार दोपहर बाद कर्मचारियों के खातों में वेतन राशि स्थानांतरित कर दी गई।

जानकारी के अनुसार अभी कर्मचारियों को जुलाई माह के वेतन की राशि ही दी गई है। अगस्त का वेतन अब भी बकाया है। कर्मचारियों का कहना है कि आने वाले समय में त्यौहारी सीजन है। सभी को पैसों की जरूरत रहेगी। ऐसे में अगस्त माह की बकाया राशि जल्द स्थानांतरित की जानी चाहिए।

Next Story