ठेले व्यापारियों की बीच हुई मारपीट में एक गंभीर घायल
X
By - piyush mundra |8 Sept 2023 7:12 PM IST
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के बूंदी रोड स्थित न्यू क्लॉथ मार्केट में फल फ्रूट के ठेले लगाने वाले दो युवक आपस में भिड़ गए जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लोकेश माली निवासी हजारेश्वर महादेव के समीप पावटा चौक और गौरव छिपा निवासी कीरखेड़ा बूंदी रोड पर न्यू क्लॉथ मार्केट में फल फ्रूट का ठेला लगाते हैं, जहां ठेले को आगे पीछे लेने की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया जिसमें गौरव छीपा ने बाट से लोकेश माली पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचाररत है, इस संबंध में शहर कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
Next Story