गीता शुद्ध उच्चारण पाठ को हुआ एक वर्ष पूर्ण, रामधाम में मनाई वर्षगांठ
भीलवाड़ा । महामंडलेश्वर स्वामी अनंतदेवगिरी महाराज की प्रेरणा से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में 1 वर्ष पूर्व शुरू हुए गीता शुद्ध उच्चारण पाठ की मंगलवार को वर्षगांठ मनाई गई। श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देव गिरी महाराज ने 1 वर्ष पूर्व रामधाम में श्रद्धालुओं को गीता का शुद्ध उच्चारण करवा कर पाठ सिखाया था। उन्होंने कहा था कि गीता को पढ़ना और भली-भांति रूप से समझ कर भाव सहित इसको अंतःकरण में धारण करना यह हमारा प्रमुख दायित्व है। यह भगवान विष्णु के मुखारविंद से साक्षात निकली हुई है। महामंडलेश्वर की प्रेरणा के बाद पिछले 1 वर्ष से अनवरत श्रद्धालु नियमित रूप से गीता पाठ कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 30 मिनट तक गीता पाठ रामधाम में किया जा रहा है। मंगलवार को विधिवत रूप से इसकी वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर कन्हैया लाल मुंदडा ने कहा कि गीता का पाठ वास्तव में ही जीवन की राह दिखाने वाला है। राकेश सिंहल, नवरत्न पारीक आदि का सहयोग रहा।