अफीम डोडे के चीरा लगा कर अफीम संग्रहण की शुरूआत

अफीम डोडे के चीरा लगा कर अफीम संग्रहण की शुरूआत
X


चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गुरूवार को क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में अफीम काश्तकार के खेत पर डोडे में चीरा लगाकर विधि विधान के साथ अफीम संग्रहण प्रक्रिया की शुरुआत की। विधायक आक्या ने किसानों के साथ खेत पर अफीम के डोडे में चीरा लगाकर अफीम संग्रहण की शुरूआत करते हुए अफीम फसल की अच्छी पैदावार के लिए कामना की। चीरा लगाते समय खेत पर काश्तकार मांगीलाल, जमुना लाल, रतन लाल, गोवर्धन लाल, सीता बाई, कमलेश जाट, गोवर्धन जाट आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story