अफीम किसानों ने मांगों को लेकर दिया धरना
चित्तौडग़ढ। भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर महोदय को के ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि डोडा चूरा एनडीपीएस से बाहर किया जाए, धारा 829 हटाई जावे और किसानों को परेशान नहीं किया जाए और रुके हुए करीब 500000 पट्टे 1980 से आज तक के सभी जारी करें और 1998 के रुके हुए थे। कम ओसत एवं कम मार्फिन एवं घटिया और किसी अन्य कारण ओलावृष्टि अतिवृष्टि किसी भी कारण से रुके हुए प्राकृतिक आपदा से व विभागीय वेलना से रुके हुए सभी लाइसेंस बहाल किया जाए। धरने की अध्यक्षता लेहरु लाल जाट जिला अध्यक्ष ने की और मुख्य अतिथि रामनारायण जाट, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत सहित कई किसान धरने में हमारे साथ शामिल थे। साथ ही प्रस्ताव लिया गया 2& अगस्त को चित्तौडगढ़़ कलेक्ट्री पर फिर धरना देंगे और शाम को सभी किसान चेतक से दिल्ली जाएंगे और जंतर-मंतर पर भी धरना देंगे।