अफीम किसानों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
X
By - Bhilwara Halchal |23 Aug 2023 11:27 AM GMT
चित्तौडग़ढ। भारतीय अफीम किसान विकास समिति ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर ज्ञापन दिया। एडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में 1980 से किसी भी प्रकार के सभी रुके हुए लाइसेंस, 1998 के सभी रुके हुए प्राकृतिक आपदा के लाइसेंस और नए 5 लाख पट्टों की मांग की और अफीम के विदेशी आयात बंद करके स्वदेशी किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाइसेंस दिए जाएं, सभी किसानों को 15 आरी के लाइसेंस दिए जाएं अफीम का भाव बढ़ाया जाए, डोडा चुरा भारत सरकार खरीदे, 8/ 29 धारा हटाई जावे, डोडा चूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर किया जाए। इस दौरान लेहरू लाल जाट जिला अध्यक्ष, रामनारायण जाट, हरि सिंह चुंडावत, नागेश पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार आदि मौजूद थे।
Next Story