पहले दिन 11 गांव के 322 किसानों की अफीम का हुआ तौल

पहले दिन 11 गांव के 322 किसानों की अफीम का हुआ तौल
X

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के द्वितीय खण्ड में अफीम तौल का काम बुधवार से शुरू हो गया है, जहां पहले दिन कपासन तहसील के 11 गावों के 322 किसानों की अफीम का तौल किया गया। पहले चरण में गम पद्धति के तीनों खंडों में लगभग 12 हजार 905 किसानों की अफीम का तौल होगा, जो करीब एक महीने तक चलेगा। तीनों खंडों में करीब 15606 किसानों को अफीम के पट्टे दिए थे। इस बार मौसम फसल के अनुकूल नहीं रहा इसलिए डोडे पर चीरा लगाने से पहले से ही हंकाई की अर्जियां आने लगी थी। मौसम की मार के चलते इस बार 1188 किसानों ने अपने खेतों में खड़ी फसल की हंकाई कराई। कई खेत नष्ट किए जा चुके है लेकिन प्रथम और दूसरे खण्ड में अभी भी बाकी है। प्रथम खंड में चित्तौड़गढ़, भदेसर, बस्सी, लसाडियां और उदयपुर की वल्लभनगर, भिंडर, कानोड़, द्वितीय खंड में कपासन, भूपालसागर, डूंगला, गंगरार, राशमी और उदयपुर की मावली एंव तृतीय खंड में निम्बाहेड़ा और बड़ीसादड़ी तहसीलें शामिल हैं। जिले की दो तहसीलें बेगूं और रावतभाटा भीलवाड़ा खंड में है। बेगूं और रावतभाटा के किसानों का अफीम तौल सिंगोली में होगा। पिछली बार से इस बार सीपीएस पद्धति के 1954 पट्टे ज्यादा है। पिछली बार तीनों डिवीजन की ओर से सिर्फ 747 पट्टे ही जारी किए गए थे, लेकिन इस बार प्रथम खण्ड में 844, द्वितीय खण्ड में 507 व तृतीय में 1350 सीपीएस पद्धति के पट्टे जारी किए, कुल 2701 पट्टे जारी हुए। 

Next Story