चित्तौड़गढ़ में पकड़ी 75 लाख की अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थाना क्षेत्र में 75 लाख रुपए की अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से रामपुरिया गांव में दबिश देकर दो तस्करों से 2 किलो अफीम, 8 किलो अफीम का 260 लीटर घोल, 24 किलो अफीम डोडा चुरा समेत एक स्कॉर्पियो, तीन बाइक और दो मोबाइल जब्त किये गये।
अतिरिक्त महानिदेशक Police (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बेंगू थाना क्षेत्र में रामपुरिया गांव निवासी राधेश्याम धाकड़ ने अपने घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ छुपा रखा है. सूचना पर पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम चित्तौड़ पहुंच कर स्थानीय बेंगू थाना Police के सहयोग से आरोपी राधेश्याम धाकड़ के घर पर दबिश दी. Police को आता देख राधेश्याम भाग कर छत पर चला गया और चार प्लास्टिक की थैलियों में भरी आठ किलो ग्राम अफीम छत पर बनी पानी की टंकी में फेंक दी. मौके पर थाना Police की टीम द्वारा आरोपी श्याम लाल गुर्जर और राधेश्याम धाकड़ को गिरफ्तार किया गया. Police ने मौके से टंकी में घोली गई आठ किलो अफीम के 260 लीटर घोल को टीम ने 13 प्लास्टिक के जरकन भर जब्त किया. घर की तलाशी में मिली 2 किलो शुद्ध अफीम, 24 किलो अफीम डोडा चूरा के साथ एक स्कॉर्पियो, 3 बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए गए. Police की टीम इनके नेटवर्क और मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है