आठ आईपीओ में अगले सप्ताह निवेश का अवसर, कंपनियां जुटाएंगी 4360 करोड़

आठ आईपीओ में अगले सप्ताह निवेश का अवसर, कंपनियां जुटाएंगी 4360 करोड़
X

आईपीओ बाजार अपने उफान पर है। इस सप्ताह तीन कंपनियों के पूंजी बाजार में उतरने के बाद अगले हफ्ते आठ कंपनियों के शेयरों में निवेश का मौका मिलेगा। ये कंपनियां 4,360 करोड़ रुपये जुटाएंगी। साथ ही, तीन कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध भी होंगे। इनमें से ज्यादातर के भाव ग्रे मार्केट में इश्यू के दाम से ऊपर चल रहे हैं। इस सप्ताह डोम्स और इंडिया शेल्टर के आईपीओ बंद हुए हैं।

इस साल अब तक आए आईपीओ से निवेशकों को जमकर कमाई हुई है। करीब 95 फीसदी कंपनियों के शेयरों ने फायदा दिया है। हाल ही में सूचीबद्ध टाटा टेक, इरेडा और गांधार ऑयल ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों की रकम करीब दोगुनी कर दी। इरेडा का शेयर अब तक ढाई गुना बढ़ चुका है। इस वित्त वर्ष में 44 कंपनियों ने अब तक 35,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए हैं।

तीन आईपीओ सोमवार से
सोमवार से तीन आईपीओ खुलेंगे, जो 20 दिसंबर को बंद होंगे। सूरज इस्टेट 340-360 रुपये के भाव पर शेयर बेचेगी। 41 शेयरों का लॉट है। मोतीसंस ज्वेलर्स 52-55 रुपये पर शेयर बेचेगी। लॉट साइज 250 है। मुथूट फिनकॉर्प 277-291 रुपये के भाव पर इश्यू लाएगी। आइनॉक्स का इश्यू सोमवार को बंद होगा।

डोम्स और आइनॉक्स करा सकते हैं कमाई
करीब सारे आईपीओ के भाव ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर चल रहे हैं। आइनॉक्स का शेयर 480 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। डोम्स का शेयर 531 रुपये और हैप्पी फोर्जिंग का शेयर 460 रुपये ऊपर चल रहा है।

Next Story