विपक्ष ने अपनी हार पक्की करने के लिए हर कोशिश की, PM मोदी का तंज

विपक्ष ने अपनी हार पक्की करने के लिए हर कोशिश की, PM मोदी का तंज
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी जैसे वंचित वर्गों के लोग हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर इन वर्गों की उपेक्षा करने और देश के विकास में इनकी भूमिका की कभी भी सराहना नहीं करने का आरोप लगाया.

प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल के लॉन्च के दौरान मोदी ने दलित समाज से आने वाले पूर्व  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और आदिवासी वर्ग से आने वालीं देश की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चुने जाने की बात कही. मोदी ने इसके देश के शीर्ष पद पर पहुंचने का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि वंचित वर्गों के लोगों का शीर्ष पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहे.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने सभा में वंचित समूहों के लोगों से पूछा, "कोई कैसे कह सकता है कि मेरा कोई परिवार नहीं है, जबकि मेरे पास आप जैसे भाई-बहन हैं?" उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी हार पक्की करने के लिए हर तरह की कोशिश कीमोदी ने कहा कि उनकी सरकार की शौचालय और रसोई गैस से जुड़ी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ वंचित वर्गों से आने वाले लोगों को हुआ. प्रधानमंत्री ने एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग से आने वाले गरीबों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी बताया. 

Next Story