या अली या हुसैन की सदाओं के बीच निकाला 40 वे ताजिया का जुलूस

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 5:31 PM
पारोली BABLU PARASHAR इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के चालीसवें के अवसर पर कस्बे में मोहर्रम के ताजियों का जुलूस निकाला गया। जामा मस्जिद से शुरू हुआ ताजिया का जुलूस बस स्टैंड पहुंचा। ढोल और ताशे की मातमी धुन के बीच या अली या हुसैन की सदाओं के बीच अखाड़ा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हैरतगंजेब कारनामे दिखाएं।वहां से चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, होते हुए कर्बला में पहुंचा जहां देर शाम को मोहर्रम के ताजिये को ठंडा किया गया। रास्ते में कई जगह छबीलें लगाई गई जिन पर हलवा, पुलाव बांटा तथा शरबत, आदि पिलाया गया।
Next Story