हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन भक्ति रस में डूबा पूरा गांव

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 9:57 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेता पारोली गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सोहनलाल तिवाड़ी ने बताया कि इस दिन गांव में हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। हरि बोल प्रभात फेरी भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना हुई ।जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री ,पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे हरि-हरि बोल ,गोविंद बोल, चारभुजा नाथ व तेजाजी महाराज के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। हरि बोल प्रभात फेरिया गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई 3बजे मंदिर चौक पहुंची जहां पर आकोला शिवालय के महंत रामस्नेही दास जी महाराज ने कहा कि सत्संग से ही मनुष्य जीवन का उद्धार हो सकता है।
प्रवचन के साथ संपन्न हुई । इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इसमें 61 गांवो की हरि बोल प्रभात फेरियो ने भाग लिया।
Next Story