श्री खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन

श्री खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन
X


चित्तौड़गढ़। चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर में श्री खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन एकादशी के उपलक्ष्य में श्री श्याम सखा परिवार व श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर मंडल द्वारा किया गया। संदीप सोनी ने बताया कि शहर में प्रथम बार नरेश का दरबार श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मित्र मंडल द्वारा सजाया गया जिसमें बाबा की अखंड ज्योत के साथ लखदातार के भंडार से श्री श्याम सखा परिवार द्वारा प्रसाद के रूप में लक्ष्मी जी वितरित की गई। आशीष उपाध्याय ने बताया कि भजन प्रवाहक् सुरेश जोशी द्वारा गणेश वंदना कर कीर्तन प्रारंभ किया गया। उसके पश्चात कुमार दीप ने अपने भजनों के माध्यम से श्याम प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। साथ ही माही जोशी, भव्य अग्रवाल एवं भूमि ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। श्री श्याम सखा परिवार के रूपलाल पुंगलिया व राकेश पोरवाल के सानिध्य में हर माह ग्यारस पर बाबा श्याम का कीर्तन करने का निर्णय लिया गया। कीर्तन में श्री श्याम सखा परिवार व श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मित्र मंडल के अमित कुमार मीणा, गोविंद सिंह, राजेंद्र सिंह चुंडावत, सुरेश जोशी, हरीश भटनागर, भरत सोनी, ऋषि उपाध्याय, राजेंद्र चपलोत,  कैलाश माली, हिमांशु चुंडावत, भंवर गाडरी, शशांक सोनी, रमन सोनी, अंकित लड्ढा, राकेश मूंदड़ा, कार्तिक पूरी, दिनेश मोड़, रोहित अग्रवाल, जगदीश गुर्जर, राजेश मुरोठिया, सत्यनारायण व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे।
 

Next Story