दिव्यांगजन विशेषज्ञयों हेतू दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दिव्यांगजन विशेषज्ञयों हेतू दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
X

 भारतीय पुनर्वास परिषद ;त्ब्प्द्ध नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त कर स्थानीय संस्था सोना विकलांग एवं पुर्नवास शोध संस्थान के तत्वाधान मे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन हुआ संस्थान द्वारा आयोजित सतत् पुनर्वास शिक्षा  ;ब्त्म्द्ध कार्यक्रम का विषय श् नेशनल ऐजुकेशन पाॅलिशी 2020 इक्युटेबल एण्ड इनक्लुजिव ऐजुकेशन श् रहा । यह कार्यक्रम पुनर्वास के क्षैत्र में विशेषज्ञ के लिये एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसके माध्यम से दिव्यांगता के पुनर्वास के क्षैत्र में कार्य करने वाले पैशवरों के ज्ञान और कौशल को अपडेट को उन्नत करता है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ अजीत कुमार सहायक प्रोपेसर ब्त्ब् अहमदाबाद द्वारा, प्रतिभागीयों को विषय से सम्बधित नेशनल ऐजुकेशन पाॅलिशी 2020 इक्युटेबल एण्ड इनक्लुजिव ऐजुकेशन पर काफी विस्तार से  ज्ञानवर्द्धक जानकारी प्रदान की इसके साथ ही कार्यक्रम के दक्ष विशेषज्ञय में मोनिका चर्तुवेदी, बाबु लाल शर्मा,भवानी सिंह, मांगी लाल ने भी प्रतिभागीयों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में सम्पुर्ण राज्य से 71 प्रतिभागीयों ने भाग लेकर अपने ज्ञान कौशल को अपडेट और उन्नत किया । संस्थाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार जैन ने सभी प्रतिभागीयों का स्वागत किया व प्रमाण पत्र वितरीत किये , कार्यक्रम समन्वयक श्री भवानी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Next Story