ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल युवा कार्यक्रम में खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के निर्देश अनुसार युवा संस्थान द्वारा खेल मैदान दौलतपुरा मे 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन बुधवार को हुआ । इसमें वालीबाल, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद खेलों का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमों ने भाग लिया । वॉलीबॉल व कबड्डी क्रमशः बकाण और गाडरी खेड़ा टीमें में प्रथम स्थान पर रही वही मीटर दौड़ में पारस मल गाडरी और लंबी कूद में मुकेश वैष्णव प्रथम स्थान पर रहे । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य महावीर गुर्जर तथा व्याख्या विकाश व पंचायत समिति सदस्य विशिष्ठ अतिथि के रूप उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने मतदान करने की शपथ भी ली । नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रा. उ. मा. वि. लिरडिया तथा बुधवार को रा. उ. मा. वि. बकाण के सहयोग से गावों मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्याम लाल गाडरी ने बताया कि संस्थान के सदस्यों ने गांव की दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर पैंपलेट लगाकर तथा मतदाता रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताकर लोगो को जागरूक होने के लिए आग्रह कर रहे है ।