परामर्श कार्यशाला का आयोजन

परामर्श कार्यशाला का आयोजन
X

चित्तौड़गढ़। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऑन लाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपनिदेशक, रूचि भुकल ने बताया कि विभाग की ओर से कार्यशाला में हितधारको से महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर विकास, स्वास्थ्य, पोषण व आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर सभी के सुझाव प्राप्त हुए जिनको संकलित कर राज्य स्तर पर भिजवाया जायेगा। कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी दिलिप सिंह राठौड़, रामदयाल नायक एवं प्रयास संस्थान से रामेश्वर लाल शर्मा, कट्स मानव विकास संस्थान से गोहर महमूद, नीतु जोशी, महिला पर्यवेक्षक मधु जैन एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिये। सभी सुझावो को संकलित कर निदेशालय को भिजवाया जायेगा। 
जिला समन्वयक समता भटनागर ने वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। जिला सपोर्ट मैनेजर नितिन वैश्य ने सुझावो के लिये ऑन लाईन फार्म कैसे भरा जाना है इस संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में अनुप सोनी वरिष्ठ सहायक नवीन वर्मा, महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कार्मिको एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Next Story