करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान का आयोजन
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वाणिज्यिक कर विभाग, राजसमन्द के रविंद्र सिंह चुंडावत थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तत्पश्चात् चुण्डावत ने अपने व्याख्यान में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे बताया।
चुण्डावत ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा मे सफल हो सकता है यदि वह नियमित अध्ययन व नियमित दिनचर्या को अपनाऐं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्मों से दूर रहे। व्याख्यान के पश्चात् कविता पाठ एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ मे प्रथम प्रितीश श्रीमाली, भाविका पालीवाल द्वितीय विजेता चम्पावत, स्वालिहा बानू एवं आशु भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम प्रितीश श्रीमाली द्वितीय विजेता चम्पावत रहे।
महाविद्यालय के डॉ. मनदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका स्वालिहा बानो एवं आशा कुमावत ने किया। कार्यक्रम में प्रो. दुर्गेश शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. सन्तोष भण्डारी, डॉ. अनिल कुमार कालोरिया, सोहन लाल गोसाई, खुशबू, विजेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. मीनाक्षी बोहरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।