नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
राजसमंद। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर इस कार्यालय के कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा एवं होमगार्ड जानकी देवी के द्वारा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नाथुवास नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गिर्राज प्रसाद मीणा ने बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज निषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी प्रदान की। साथ ही बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जानकी देवी के द्वारा विभिन्न कानूनों से संबंधित पेम्पलेट्स वितरित कर बालिकाओं को कानूनी रूप से जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाॅफ एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पैरालिगल वाॅलेन्टियर भावेश जोशी के द्वारा भी स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नाथद्वारा एवं विभिन्न नरेगा स्थलों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत, महिलाओं एवं वृद्धजनों के अधिकारों, पालनहार योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बालश्रम, मिडियेशन, निःशुल्क विधिक सहायता, केन्द्र तथा राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं रालसा एवं नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक दीपक गहलोत एवं संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।