सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ंका आयोजन
चित्तौड़गढ़। विप्र फाउंडेशन की सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने वालों को कड़ा संदेश देने की बड़ी तैयारी है। देशभर में रामचरितमानस व रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को जलाने फाड़ने की हो रही निंदनीय घटनाओं के खिलाफ विप्र फाउण्डेशन द्वारा देव, देवालय, देवभूमि, देवदूत वंदन कार्य्रकम अंतर्गत श्री रामचरितमानस पूजन व श्री हनुमान चालीसा पाठ के राष्ट्रव्यापी आयोजन के तहत पूरे देश में करीब 15000 जगह कार्यक्रम हुए। इसकी शुरुआत 21 फरवरी को सर्व समाज को साथ लेकर आयोजन के क्रम में विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास शर्मा के संयोजन में विप्र फाउण्डेशन चित्तौड़गढ़ द्वारा विशाल श्री रामचरितमानस पूजन व श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सेंती अग्निशमन केंद्र के सामने केशवनगर में स्थित श्री नटखट बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। चित्तौड़गढ़ नगर विप्र परिवार के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण एवं इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी हिंदू धर्म के सनातन प्रेमी और सभी हिंदू समाज द्वारा इसमें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस मौके पर शिरिश त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, प्रभा शर्मा, प्रतिभा भारद्वाज, अंजू दाधीच, अलका चतुर्वेदी, रेखा शर्मा, आशा शर्मा, बिना शर्मा, आभा शर्मा, ममता शर्मा,योगेश शर्मा, अनिल दाधीच, प्रदीप तिवारी, प्रेम सिंह, दीपक शर्मा, नाना लाल मेनारिया, अविरल दाधीच, अंशु, उमंग, धीरज धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विशेष योगदान श्री नटखट हनुमान धार्मिक सेवा संस्थान रामचन्द्र पुरोहित, नरेश गर्ग, पंकज आमेटा, महेश आमेटा, अशोककुमार मिढ़ा, रामपाल गदिया, अशोक गर्ग का रहा तथा आभार सेवा संस्थान अध्यक्ष भूपेंद्र आचार्य ने व्यक्त किया।