दस्तावेज तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन

दस्तावेज तैयार करने हेतु बैठक का आयोजन
X

चित्तौड़गढ़,। राजस्थान राज्य को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु समयबद्व योजना तैयार किये जाने के लिए जिलों के प्रबुद्वजनों, किसानो, कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञों, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि तथा हितधारकों आदि के सुझावों व आंकाक्षाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु कृषि एवं कृषि से जुडे विभागो की बैठक कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा निम्बाहेडा रोड चित्तौडगढ़ के प्रशिक्षण हॉल में अतिरिक्त निदेशक कृषि खण्ड भीलवाडा रामावतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।विकसित राजस्थान-मिशन 2030 परामर्श कार्यक्रम के प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार) जिला परिषद दिनेश कुमार जागा ने विकसित राजस्थान - मिशन 2030 के उद्देश्य एवं जानकारी देते हुए भाग लेने वाले हितधारकों को अपने सुझाव देने हेतु प्रेरित किया। कृषि विभाग द्वारा राज्य में संचालित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी शिवराज जांगिड़, उप निदेशक कृषि (आइसोपोम) जयपुर द्वारा विस्तृत रूप से किया तथा बैठक में भाग लेने वाले हितधारकों की उत्पन्न जिज्ञासाओ पर चर्चा कर समाधान के उपाय सुझाये गये। जिले में कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण रमेश आमेटा, कृषि अनुसंधान अधिकारी  द्वारा किया गया।
डॉ. शंकर लाल जाट उप निदेशक उद्यान द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओ का क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। कृषि एवं कृषि से जुडे विभागों के अधिकारी, प्रबुद्वजनों, प्रगतिशील किसानो, किसान उत्पादक संगठन के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कृषि आदान विक्रेता, मेनेजर इफको तथा मेवाड़ कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता एवं प्रभारी गौतम सिंह अपने संस्थान में अध्ययनरत कृषि संकाय के छात्र एवं छात्राओं के साथ उपस्थित हुए। बैठक में कुल 88 हितधारकों ने भाग लिया तथा लिखित में विकसित राजस्थान मिशन 2030 हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये, कुल 108 सुझाव प्राप्त हुए जिनको संकलित कर राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी शिवराज जांगिड़, उप निदेशक कृषि (आइसोपोम) जयपुर को राज्य स्तरीय कृषि विभाग का राजस्थान मिशन 2030 हेतु तैयार होने वाले दस्तावेज में जिले के सुझावों को समावेश हेतु प्रस्तुत किये।

अतिरिक्त निदेशक कृषि खण्ड भीलवाड़ा द्वारा  हितधारकों को संबोधित करते हुए विभाग में वर्तमान में संचालित योजनाओं के बारे में यदि कोई सुधार हेतु सुझाव है, नवाचार कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए योजनाओं के बारे में अपने सुझाव देने हेतु आह्वान किया।
Next Story