राजस्थान मिशन की समुचित क्रियान्विति हेतु बैठक का आयोजन

X
By - Bhilwara Halchal |6 Sept 2023 12:16 PM
चित्तौडग़ढ़। अधीक्षण अभियंता (पवस) अविविनिलि, चितौडगढ़ ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत चित्तौडग़ढ़ स्थित कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता (पवस) अविविनिलि, में बुधवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमे क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र, पी.जी.सी.एल., सेवानिवृत अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य उपभोक्ताओं ने भाग लिया एवं किस प्रकार 2030 तक विद्युत तंत्र को मजबूत किया जा सके जिससे पूर्ण गुणवत्ता की विद्युत प्रदाय की जा सके, इस पर सुझाव पेश किए गए। अधीक्षण अभियंता (पवस) अविविनिलि, चितौडगढ़ ने सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया।
Next Story