अल्पसंख्यक ऋण आवेदन हेतु एक दिवसीय कैंप का आयोजन 9 मार्च को
X
By - Bhilwara Halchal |24 Feb 2023 7:17 PM IST
चित्तौड़गढ़, । जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से व्यवसायिक ऋण आवेदन हेतु 9 मार्च को एक दिवसीय केम्प का आयोजन स्थानीय कार्यालय 75-सी, कुन्दन भवन, उपभोक्ता भण्डार मेन रोड़, कुम्भानगर, चित्तौड़गढ़ में किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मौके पर ही ऋण आवेदन भरवाया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने साथ अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, चार पेज वाला आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, परियोजना रिपोर्ट, कार्यस्थल स्वामित्व का प्रमाण (पट्टा/रजिस्ट्री/किरायानामा ), पैन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड/जन आधार कार्ड की प्रति के साथ लेकर ऋण योजना का लाभ उठा सकते है। आवेदन हेतु वही आवेदक आए जिनके पास सरकारी गारन्टर अथवा आयकरदाता की गारंटी उपलब्ध हो। साथ में गारन्टर के आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पे-स्लिप लाना अनिवार्य है। किसी प्रकार की समस्या समाधान हेतु कार्यालय दूरभाष 01472-294667 पर सम्पर्क कर सकते है।
Next Story