राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
X
 
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शी रूप में आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में नवचयनित राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ऋतुराज वाटिका में किया गया। युवा मित्रों को सम्बोधित करते हुए धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री  सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि संवेदनशील सरकार के आँख, नाक एवं कान के रूप में कार्य करते हुए वंचित व पात्र लोगों तक जानकारी पहुंचाकर राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ दिलाये।
 
 सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ. सोनल राज कोठारी ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने के बारे में कहा तथा राजस्थान मिशन 2030 के लिए सुझाव देने के बारे में बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक  रामदयाल ने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन पालनहार छात्रवृति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ से सहायक अभियन्ता नरेन्द्र सिंह ने विभिन्न शहरी योजनाओं के बारे में बताया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से  रेखा बुकन, प्रोग्रामर ने महंगाई राहत कैम्प से संबंधित तथा इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जिले राजीव गांधी मित्र कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर ललित कुमार मीणा ने युवा मित्रों के कर्तव्य, दायित्वों विभिन्न प्रकार के संवादों एवं किस प्रकार से योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाया जाये के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। पूर्व में चयनित राजीव गांधी मित्रों को महगाई राहत कैम्प में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले एवं ब्लॉक के समस्त सांख्यिकी कार्मिक उपस्थित रहे।
 
 
 
Next Story