निजी व राजकीय आईटीआई निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

निजी व राजकीय आईटीआई निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
X

चित्तौडग़ढ़। उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्तौडग़ढ़ प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत चित्तौडग़ढ़ जिले की समस्त राजकीय, प्राइवेट आईटीआई में राजस्थान मिशन के परिप्रेक्ष्य में विकसित राजस्थान बनाने में कौशल प्रशिक्षण की भागीदारी' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवराज रेगर, आरएस प्राइवेट आईटीआई चित्तौडग़ढ़ द्वितीय स्थान गोविन्द बैरागी जेके प्राइवेट आईटीआई निंबाहेड़ा एवं तृतीय स्थान शिवांगी सोलंकी राजकीय आईटीआई चित्तौडग़ढ़ ने प्राप्त किया।

Next Story