विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्य साथी ऐप के नए वर्जन की लॉन्चिंग
चित्तौड़गढ़ । समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल के तत्वाधान में श्री महावीर जैन नवयूवक मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार प्रातः जैन स्थानक मीरा नगरी में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने रक्तदान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा की रक्त ऐसी चीज है जिसे विश्व की किसी भी फैक्ट्री में बनाया नहीं जा सकता। किसी को रक्त देकर जो संबंध जुड़ता है वह विश्व के किसी भी संबंध से सबसे बड़ा है। रक्तदान मानव को मानवता से जोड़ता है। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आरोग्य साथी ऐप नए वर्जन की लॉन्चिंग करते हुए उपस्थित लोगों को इस मोबाइल एप के उपयोग की जानकारी देते हुए इसका अधिकतम लाभ लेकर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया । बताया कि इस ऐप के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में रक्त, एम्बुलेंस मेडिकल आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा
ने ऐप की विस्तृत जानकारी दी।
अभी हाल ही में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा को राज्य स्तर पर इस ऐप के लिए सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक गौतम दक ने श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहां की नवयुवक मंडल के रक्तदान कार्यक्रम से युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर आई एम सेठिया ने युवाओं से सामाजिक सरोकारो में अग्रणी देते हुए अपने समाज और देश की सेवा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल जैन, उपनिदेशक डी ओ आई टी प्रवीण जैन श्री महावीर जैन मंडल के महासचिव रणजीत सिंह नाहर अतिथि थे।
नवयुक मंडल के अध्यक्ष एवंत मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में रक्तदान के प्रति सजग युवाओं और अतिथियों का स्वागत किया और मंडल के कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंडल के सचिव वल्लभ मोदी , अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल करने में पूर्ण सहयोग दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर जैन मंडल के प्रचार-प्रसार सचिव एवं श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन ने किया। रक्तदान कार्यक्रम में प्रातः 10:00 बजे से ही जैन स्थानक मीरा नगर में रक्त दाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था युवाओं के साथ कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया। यहां पर दिल के आकार में गुब्बारों को सजा कर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा। जिला कलक्टर ने शिविर में निरीक्षण कर सभी रक्तदाता उनको उनके द्वारा किए गए रक्तदान के लिए उनकी भावना को सराहा। इस शिविर में 243 लोगों ने रक्तदान किया।