निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित
चित्तौड़गढ़। माहेश्वरी युवा संगठन सेंती एवं एमईएस हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर महेश भवन सेंती में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के निदेशक गोविन्द गदिया, सुखलाल हेड़ा, बसन्तीलाल गदिया, राधेश्याम लड्ढ़ा, रामेश्वरलाल गगरानी, भैरूलाल गदिया, शंकरलाल राठी, सत्यनारायण हेड़ा, माहेश्वरी सेवा शिव प्रकाश मंत्री, रतनलाल आगाल, नाथूलाल मालू, सुनिल कुमार जागेटिया, निलिमा झंवर, पूर्व अध्यक्ष आशा मालू, कल्पना गदिया, सत्यनारायण मालू, दिनेशचन्द्र आगाल, भरत कुमार जागेटिया, कैलाश चन्द्र मून्दड़ा, लोकेश समदानी, कृष्णगोपाल हेड़ा, क्षेत्रिय पार्षद मनोज मेनारिया द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस अवसर पर एमईएस हॉस्पीटल के फिजिशियन डॉ. विकास लड्ढ़ा एवं उनकी पूरी मेडिकल टीम, डेन्टिस्ट डॉ. दीपक लड्ढ़ा, फिजियोथेरिपीस्ट डॉ. अंजली त्रिपाठी, सौरभ डाड उनकी पूरी टीम के साथ सेवाएं प्रदान की। यशवन्त भण्डारी का विशेष सहयोग रहा। उपस्थित चिकित्सा टीम व अतिथियों का युवा संगठन के राजेश मून्दड़ा, नरोतम हेड़ा, महेश आगाल, मनोज हेड़ा, मुकेश आगाल, अनुराग काबरा, विष्णु मून्दड़ा, सौरभ आगाल, अजय धूत, रौनक आगाल, अंकित मालू ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया। शिविर में 102 से भी अधिक संख्या में लोगों ने चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर इतनी ही संख्या में जांचें जिसमें ईसीजी, यूरीन, थाईराईट, केलेस्ट्रोल सहित ब्लड की जांचें तथा दांतों की निःशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर गोविन्द गदिया ने सभी को एमईएस द्वारा दी जाने वाले 24 घंटे चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।