जिला निष्पादक समिति की सितम्बर माह की बैठक का हुआ आयोजन

जिला निष्पादक समिति की सितम्बर माह की बैठक का हुआ आयोजन
X

जिला निष्पादक समिति की सितम्बर माह की बैठक का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा, । जिला निष्पादक समिति की सितम्बर माह की बैठक जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को  जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आदर्श एवं उत्कृष्ठ विद्यालय संस्था प्रधान, शिक्षा में बढ़ते कदम, प्रवेशोत्सव एवं नामांकन, शाला सम्बलन, जिला रैंकिंग तथा मिड डे मील गुणवत्ता के संबंध में विमर्श किया गया।

बैठक में आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामीण आदर्श एवं शहरी आदर्श तथा उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों के क्रियान्वयन के आधार पर आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के तीन-तीन संस्था प्रधानों को सम्मानित/प्रशंसा पत्र प्रदान करने के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजने के लिए स्वीकृत किए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी   योगेश पारीक ने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुशंषा समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की प्राथमिक स्तर पर जांच की गई एवं जांच के आधार पर उपयुक्त पाये जाने वाले आवेदनों में से वरियता वाले प्रथम तीन संस्था प्रधानों का चयन कर उनके आवेदनों को निदेशालय स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुशंषा समिति को भिजवाया जाएगा। आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यों, विवरणों आदि का समिति द्वारा सत्यापन किया गया। सत्यापन के लिए उपलब्ध साक्ष्यों, फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर ने प्रवेशोत्सव एवं नामांकन सर्वे सीटीओ ऐप, शाला संबलन संबंधी अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला तथा शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story