त्रिदिवसीय ध्यानौत्सव का आयोजन 21 सितंबर से

त्रिदिवसीय ध्यानौत्सव का आयोजन 21 सितंबर से
X

  भीलवाड़ा बी एच एन।
पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा हार्टफूलनेस संस्थान भीलवाड़ा के सहयोग से चित्रकूट धाम स्टेडियम में  21 22, 23 सितंबर 2022 को  त्रिदिवसीय ध्यानौत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पूर्णतया निशुल्क होगा कार्यक्रम का समय प्रातः 6:30 से 7:30 योग आसन और प्राणायाम तथा 7:30 से 8:30 बजे हार्टफुलनेस मेडिटेशन करवाया जाएगा।  यह कार्यक्रम ह्रदय पर आधारित ध्यान पद्धति सिखाने वाली विश्व की जानी-मानी संस्थान हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जा रहा है। हार्टफुलनेस संस्था विश्व के 160 से ज्यादा देशों में प्रणाहूति के जरिए हृदय पर आधारित ध्यान सिखाती है। कार्यक्रम  में सर्वधर्म के लोग शामिल होंगे कोई भी व्यक्ति जिसे अपने शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए और संतुलित भावनाओं के लिए इस कार्यक्रम मैं शामिल हो सकता है।

Next Story