आयोजक कर रहे है आभूषण नहीं पहनकर आने की अपील, फिर कटी चेन ...

X
By - Bhilwara Halchal |22 Sept 2022 12:58 PM
भीलवाड़ा (हलचल)। चित्रकूट धाम में चल रही प्रेमभूषण जी की श्रीराम कथा में शामिल होने वाली श्रद्धालु महिलाओं से आयोजक बार-बार आभूषण नहीं पहनकर आने और सावधान रहने की अपील कर रहे है। इसके बावजूद महिलाएं आभूषण पहनकर पहुंच रही है। ऐसी ही एक महिला की तीन तोले सोने की चेन किसी ने उड़ा ली।
जानकारी के अनुसार श्रीरामकथा में आज की कथा के समापन के दौरान आरती के वक्त बापूनगर निवासी मधु नौलखा की तीन तोले सोने की चेन किसी ने काट ली। इसके अलावा दो अन्य महिलाओं की चेन भी गायब होने की बात सामने आई है। तीन में इस तरह की यह दूसरी बार वारदात हुई है। आयोजकों ने फिर श्रद्धालु महिलाओं से अपील की है वे आभूषण पहन कर कथा में न आयें।
Next Story