अप्रेन्टिस अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन
X
By - Bhilwara Halchal |20 July 2023 2:39 PM GMT
चितौडगढ, । अप्रेन्टिस अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को भारत सरकार के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्रालय के क्षेत्रीय कौशल विकास व उद्यमिता निदेशालय राजस्थान जयपुर द्वारा होटल पदमिनी चितौडगढ में किया गया।
जिसमें चितौडगढ जिले मे स्थित विभिन्न इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रीय कौशल विकास व उद्यमिता निदेशालय राजस्थान जयपुर के प्रतिनिधि मनहर भाई कातरिया, सहायक निदेशक मानस खवास, सहायक निदेशक रमेश कुमार वर्मा, ट्रेनिंग ऑफिसर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रन्धक मोहित जी शेखावत, आईटीआई चितौडगढ के प्राचार्य पी. सी. गुप्ता उपस्थित रहें।
उक्त कार्यशाला में इंडस्ट्रीज में अप्रेन्टिस नियुक्ति पर चर्चा की गई एवं आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया।
सभी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना की।
Next Story