निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

X
By - Bhilwara Halchal |1 Sept 2023 11:10 AM
चित्तौड़गढ़। मानव धर्म विकलांग सेवा संस्थान दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण केन्द्र पर शुक्रवार को राजस्थान मिशन 2030 के तहत निबन्ध प्रतियोगिता थीम विकसित राजस्थान बनाने में कौशल प्रशिक्षण की भागीदारी का आयोजन किया गया।
जिसमें राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत होम हेल्थ केयर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया एवं निबंध के माध्यम से अपने अपने सुझाव लिखें।
इस दौरान जिला कौशल समन्वयक सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, केन्द्र अधीक्षक चन्द्र मोहन एवं केन्द्र प्रशिक्षक अरूण, आशीष, शीतल डिम्पल एवं लक्ष्मी मौजुद थे।
Next Story