साडास में युवा मंडल विकास कार्यक्रम बैठक का आयोजन
युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में युवा मंडल विकास कार्यक्रम बैठक महादेव मंदिर परिसर साडास में हुई जिसमें गांव के मंडल के सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम में स्वयंसेवक प्रफुल्ल जायसवाल ने ललीत सिंह चुंडावत के साथ मिलकर कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं केंद्र व राज्य सरकार की युवा के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताएं साथ ही गांव में वर्षा के पानी को एकत्रित करने के बारे में जानकारी दी युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गांव में साफ सफाई को बढ़ावा देने की बात कही और क्या करता है खेलों में भाग लेकर पदक जीतने की के लिए कहा प्रत्येक गांव को खुले में शौच मुक्त बने और जिले के प्रत्येक गांव में युवा मंडल गठन का संकल्प लिया लोकेश खटीक नितिन वर्मा किरण चुंडावत राहुल सिंह प्रिंस दमामी उपस्थित थे।