बाल संरक्षण शिविर का आयोजन 

बाल संरक्षण शिविर का आयोजन 
X

 

चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिला प्रशासन के माध्यम से जिले के एस्पिरेशनल ब्लॉक निम्बाहेड़ा में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज की अध्यक्षता में वन्डर सीमेंट टाउन हॉल निम्बाहेड़ा में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य बाल संरक्षण हेतु बालको से संबंधित शिकायतो के समाधान एवम सरकार की विभिन्न योजनाओं से बालको को लाभान्वित करना। शिविर के दौरान शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग ,महिला बाल विकास विभाग ,सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, सूचना एवम प्रौद्योगिकी विभाग,बाल अधिकारिता विभाग आदि से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिसमे मुख्यत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र,पालनहार योजना, पेंशन योजना, आधार कार्ड बनाना, बालको के बैंक खाते खोलना, दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर दिया जाना आदि कार्य मुख्यता से किये गए। शिविर के दौरान 396 परिवाद प्राप्त हुए है जिस पर आयोग के सदस्य द्वारा कार्यवाही कराई गई जिसमे आयोग से सदस्य के साथ प्रतिनिधि आदित्य सारथी एवम अमित कुमार उपस्थित थे। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, बाल कल्याण समिति सदस्य प्रियंका पालीवाल,सदस्य ओम प्रकाश लक्षकार, सीमा भारती, नीता लोठ, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरुणा राठौड़ बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक चन्द्र प्रकाश जीनगर, विकास अधिकारी सविता राठौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंसूर खान एवम चिकित्सा दल,उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग रुचि भुक्कल, दिलीप राठौड़, मधु जैन, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सौरव जिंदल, सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग से विकास खटीक, शिक्षा विभाग से नीतू गुप्ता,डीओआईटी आदि विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, चिकित्सा, शिक्षा ,महिला बाल विकास विभाग,नेहरू युवा केन्द्र एवम प्रयास संस्थान से स्वयंसेवक उपस्थित रहे जो शिविर के दौरान बच्चों की सहायता करते रहे।

Next Story