निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन

निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन
X

निम्बाहेड़ा  हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान निश्चय पोषण योजनान्तर्गत सोमवार को जिला चिकित्सालय के पीएमओं डॉ. कमलेश बाबेल की उपस्थिति में चिकित्सालय परिसर में 70 टी.बी. मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया।  इस अवसर पर नर्सिग अधीक्षक नंदलाल कमाली, नर्सिग आफिसर ओम गर्ग, सीएचओं नारायणलाल कमाली, टीबी युनिट निम्बाहेड़ा के एसटीएस मुकेश राठौड़ , नर्सिग स्टाफ एवं लाभार्थी उपस्थित थे।  

Next Story