धौड विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल भोजन का आयोजन

धौड विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल भोजन का आयोजन
X

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौड, में पोषाहार, कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय, विद्यालय में कार्यरत व्याख्याता, अध्यापक ललित नारायण वर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए, स्पेशल भोजन का आयोजन रखा गया | इस आयोजन में कक्षा 1 से 8 वीं तक में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 9 की छात्राओं सहित सभी को स्पेशल भोजन में खीर, पूड़ी, दाल, व पकौड़ी, जैसे विशेष पकवान व व्यंजनों को बनवा करके अध्यापक ललित कुमार वर्मा की ओर से स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष स्पेशल भोजन करवाया गया |
गत वर्ष भी अध्यापक ललित कुमार वर्मा,  विष्णु दत्त तिवाडी,  कीर्ति शर्मा, द्वारा गरीब, व अनाथ, असहाय, छात्र-छात्राओं को सर्दी में स्वेटर, और जर्सियां, स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं को वितरित की गई |
आयोजन में अध्यापक ललित कुमार वर्मा की ओर से सभी छात्र-छात्राओं, व विद्यालय स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद  व आभार व्यक्त किया | 
इस आयोजन मे सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार व स्टाफ की ओर से ऐसे प्रशंसनीय एवं शोभनीय विशेष   कार्यक्रम, आयोजन के लिए अध्यापक ललित कुमार वर्मा को बहुत-बहुत धन्यवाद व हार्दिक शुभकामनाएं दी |

Next Story