जिलानी की 11वीं शरीफ का आयोजन

X
By - Nagendra Singh |6 Nov 2013 5:09 PM
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)। अब्दुल कादिर जिलानी (बड़े पीर/गौस पाक) की याद में रविवार को 11वीं शरीफ का आयोजन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया। घरों में जहां गौस पाक के नाम पर फातेहा हुई, वहीं कई जगहों पर लंगर का भी आयोजन हुआ।
कस्बे के मदीना मस्जिद के पेश इमाम कमरुमजम्मा ने बताया कि जिलानी ने क़ादरिया सूफी परंपरा की शुरुआत की। सुन्नी मुसलमानों द्वारा शेख अब्द अल-कदीर अल-जिलानी के रूप में लघु या आदरणीय के लिए अल-जिलानी है, एक सुन्नी हनबाली प्रचारक, वक्ता, तपस्वी, रहस्यवादी, न्यायवादी, और धर्मविज्ञानी थे जो कदिरिया के नामांकित संस्थापक होने के लिए जाने जाते हैं।
Next Story