भीलवाडा (हलचल)सर्वेश्वर धाम मंदिर के वार्षिक पाटो उत्सव के दूसरे दिन भगवान शंकर एवं हनुमान जी महाराज का श्री आचार्य मुकेश शास्त्री के पांडित्य मैं सहस्त्रा अर्चन एवं अभिषेक हवन इत्यादि संपन्न हुए ।
सभी कार्यक्रमों में गोकुलधाम एवं चित्रकूट नगर कॉलोनी के निवासियों ने उत्साह के साथ आनंद लिया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार सायंकाल श्री नवल भारद्वाज जी के मुखारविंद द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन हुआ इसमें सर्वेश्वर धाम समिति के संरक्षक श्री दीनदयाल जी जोशी अध्यक्ष शरद सारस्वत आदि के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम संपादित किए ।