आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
चित्तौड़गढ़। कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, में मिशन-2030 के तहत मंगलवार को कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशु बीमा योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन अन्तर्गत बकरी पालन योजना एव गौशाला विकास योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने बताया कि कार्यशाला में 30 पशुपालकों ने भाग लिया एंव 2 पशुपालकों के सुझाव प्राप्त हुए।
राम चन्द्र सुथार पिता हीरालाल सुथार निवासी बोहेडा तहसील बडीसादडी द्वारा कुट्टी मशीन पर अनुदान दिये जाने एवं मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जाने अथवा सौर उर्जा मोटर सुविधा देने तथा मोतीदास बैरागी पिता पन्नादास बैरागी निवासी बंदन का राजपुरा में टीन शेड पंचायत द्वारा न दिये जा कर पशुपालन विभाग द्वारा सत्यापित कर वितरित किये जाने हेतु सुझाव दिया।