ओसामा बिन लादेन को बताया बेस्ट इंजीनियर, बिजली विभाग में लगा रखी थी आतंकी की फोटो

ओसामा बिन लादेन को बताया बेस्ट इंजीनियर, बिजली विभाग   में लगा रखी थी आतंकी की फोटो
X

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के एसडीओ रवींद्र कुमार गौतम को यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसडीएम रवींद्र कुमार गौतम पर यह एक्शन दफ्तर में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाने के बाद हुआ है। फर्रुखाबाद जिले में बिजली विभाग में तैनाती के दौरान नवाबगं उपखंड अधिकारी ने अपने दफ्तर में आतंकी संगठन, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाई थी। इसी के साथ उन्हें बेस्ट इंजीनियर भी बताया था।दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने जानकारी दी कि उनकी संस्तुति पर यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने विभागीय एसडीओ रवींद्र प्रकाश गौतम की सेवा को समाप्त किया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा है कि एसडीओ ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता बताया था। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जून 2022 में संज्ञान में आया था। उस दौरान कायमगंज उपखंड द्वितीय में तैनत एसडीओ रवींद्र ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई थी। इसके बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया गया था। निगम के एमडी अमित किशोर ने जांच में आरोप को सही पाया और एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की।

रवींद्र ने पत्राचार में अभद्र भाषा का भी किया था इस्तेमाल

मामले को लेकर यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने एसडीओ रवींद्र गौतम की सेवा समाप्त करते हुए आदेश में बताया कि रवींद्र के द्वारा उच्चाधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग और पत्राचार किया गया। यह घोर अनुशासनहीनता है। इसी के साथ ओसामा बिन लादेन को सर्वश्रेष्ठ अभियंता मानते हुए उसकी फोटो कार्यालय में लगाना भी अनुशासनहीनता है। ओसामा बिन लादेन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आतंकवादी था और उसकी तस्वीर को कार्यालय में लगाना निगम विरोधी कृत्य है। इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है।

Next Story