निवर्तमान कलक्टर पोसवाल का किया अभिनंदन
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में नागरिकों का जो स्नेह और सहयोग मिला वो एक अमिट याद के रूप में हृदय में रहेगा। यह विचार व्यक्त करते हुए निवर्तमान कलक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि चित्तौड़गढ़ से कलेक्टर का स्थानांतरण हुआ है अरविंद पोसवाल का नहीं। चित्तौड़गढ़ मुझसे और मैं चित्तौड़गढ़ से जुड़ा रहूंगा और प्रयास करूंगा कि आपके सुख दुख के अवसरों पर आपके बीच रह पाऊं। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का उदयपुर स्थानांतरण होने पर समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल और श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल की ओर से केशव माधव सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। पोसवाल ने कहा कि सम्पूर्ण देश में जैन समाज सेवा और परोपकार के कार्यों में अग्रणी रहता है और चित्तौड़गढ़ में भी जैन समाज ने सदैव प्रशासन का सहयोग करते हुए भगवान महावीर के सिद्धांत जीओ और जीने दो को आत्मसात करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई है। अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, ऐवंत मेहता ने मेवाड़ी पाग पहनाकर और संरक्षक ललित सेठिया, पारसमल जैन, ज्योति चंडालिया, आदित्य नागोरी ने जैन उपरना और शॉल ओढ़ा कर परंपरागत रूप से जिला कलेक्टर पोसवाल का स्वागत किया। पोसवाल को सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया जिसका वाचन सुधीर जैन ने किया। सभी ने कल्याणकारी नवकार मंत्र की विशाल तस्वीर स्मृतिस्वरूप भेंट की। इस अवसर पर हस्तीमल चंडालिया, मुकेश नाहटा, ज्योति चंडालिया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संपत डांगी, लोकेश डांगी, राजेश पोखरना, ऋषभ डांगी, प्रवीण बोहरा, लोकेश चोरड़िया, विपिन नाहर, मुकेश चिपड़, हस्तीमल चंडालिया, नरेंद्र पोखरना, नवीन पटवारी, पिंटू मोदी, कमलेश सिंघवी, अभिषेक लोढ़ा, राजेश भड़कत्या, सौरभ भड़कत्या, मनोज हिंगड़, अभिषेक श्रीश्रीमाल ,मुकेश वेद, रतनलाल बोहरा आदि उपस्थित रहे।