शाहपुरा तहनाल गेट के बाहर छात्र ने फंदे पर झूल कर की आत्महत्या, पुलिस पहुंची मौके पर

शाहपुरा -
शाहपुरा के तहनाल गेट के बाहर गुुरूवार को दोपहर में एक छात्र ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है। शाहपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतरवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए सेटेलाइट चिकित्सालय में शव को रखवाया है।
पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव व महेंद्र सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंचे शाहपुरा चौकी प्रभारी मदन वैष्णव ने बताया कि दोपहर में तहनाल गेट के बाहर ईंट भट्टे के पास 17 वर्षीय छात्र मेवाराम पुत्र पप्पू बैरवा ने अपने ही मकान में पंखे पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे की तलाश की तो वहां मृतक के शव के पास एक सुसाइड नोट भी पाया गया जिसमें लिखा गया है कि सॉरी मम्मी पापा, इसके लिए मैं स्वयं ही जिम्मेदार हूं। मृतक के पास एक रजिस्टर में खून से भी कुछ लिखने का प्रयास किया गया पर शब्द अधुरा ही है। मृतक द्वारा अपनी नस काट कर यह लिखा गया है। मृतक आज सुबह 10 बजे तक देखा गया था फिर अपने मकान के कमरे में ही था। इस दौरान मृतक अपने घर पर अकेला ही था। उसके माता पिता जयपुर गये हुए थे। दोपहर में पिता का मोबाइल न उठाने पर पिता ने पड़ौस में फोन किया तो कुछ युवकों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया नहीं खुलने पर दीवार फांद कर देखा तो मेवाराम अपने ही कमरे में लटका पाया गया।
शाहपुरा पुलिस ने मृतक के मामा भेरूलाल को मौके पर बुलाया व पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सिर्पुद किया है।