उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंट यात्रा पर रवाना

उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंट यात्रा पर रवाना
X

भीलवाड़ा(हलचल) भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा रविवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंटों के लिए कंपटीशन में क्वालीफाई करने पर नाथद्वारा,हल्दीघाटी,श्री नाथ जी दर्शन के लिए बस द्वारा यात्रा का कार्यक्रम रखा,एलआईसी एजेंट जितेंद्र सुवालका ने बताया  की भीलवाड़ा की 2 शाखा की बस को गंगापुर चेयरमैन दिनेश  तेली व वरिष्ट शाखा प्रबंधक आरडी डाड  द्वारा हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया गया,

Next Story